Laxmii के बाद राम की शरण में अक्षय कुमार, दिवाली पर अगली फिल्म ‘Ram Setu’ की घोषणा-

Laxmii के बाद राम की शरण में अक्षय कुमार, दिवाली पर अगली फिल्म ‘Ram Setu’ की घोषणा-

Akshay Kumar releases film Ram Setu Poster : पिछले दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी की बहुप्रतिक्षित फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रेसपांस मिला. अब दिवाली के खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने अपनी अगली फिल्म ‘राम सेतु’ की घोषणा कर दी है. एक्टर ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
Ram Setu 2020 Poster Release

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतू का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों – युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु. साथ ही उन्होंने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी.

पोस्टर में एक्टर काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. भगवान राम की एक बड़ी फोटो नजर आ रही और उसके नीचे अक्षय कुमार नजर आ रहे है. उनके गले में ऑरेंज कपड़ा लगा हुआ है और पोस्टर में लिखा है, ‘सच या कल्पना.’ बता दें कि फिल्म राम सेतू का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं.

वहीं, अक्षय की फिल्म लक्ष्मी प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक कर दी गई थी. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को पहले रिलीज कर दिया था. अगर मेकर्स ऐसा नहीं करते तो फिल्म को करोड़ों का नुकसान होता. अब फिल्म कई वेबसाइट पर एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध है. लोग इसे तमिलरॉकर्स, torrent और Telegram से डाउनलोड कर रहे हैं.

ALSO READ -  पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, एचडीएफसी बैंक दो फीसदी चढ़ा-

अक्षय कुमार और कियारा आडवानी की फिल्म साल 2011 में रिलीज साउथ की फिल्म ‘कंचना’ की हिंदी रिमेक है. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को 9 नवंबर को दीपावली के अवसर पर हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. कहा जा रहा है कि थियेटर शुरू होने के बाद इस फिल्म को थियेटर में भी रिलीज किया जा सकता है.

Translate »
Scroll to Top