Masked Aadhaar Card: फ्रॉड से बचने के लिए करें मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रयोग, जानें-

Masked Aadhaar Card: आज कल Cyber Crime (साइबर क्राइम) के Case (केस) काफी बढ़ते जा रहे हैं। अब अपराधी आधार कार्ड नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों के Bank Accounts (बैंक खातों) में सेंध लगा रहे हैं। ऐसे में Fraud (धोखाधड़ी) से बचने का एक उपाय जागरुकता है। वहीं दूसरा उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?

मास्क्ड आधार एक विकल्प है जो लोगों को डाउनलोड किए गए ई-आधार में कार्ड को मास्क करने की सुविधा देता है। मास्क्ड आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने पर पहले के 8 अंक दिखाई नहीं देंगे। केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि आधार कार्ड को जरूरत न हो तो किसी को नहीं देना चाहिए

मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रोसेस-

1. सबसे पहले UIDAI (यूआईडीएआई) की WEBSITE (वेबसाइट) https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. वेबसाइट ओपन होते ही आधार डाउनलोड के ऑप्शन पर जाना होगा।

3. अब अपना डिटेल दर्ज करें और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

4. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें।

5. अब आधार कार्ड सामने आ जाएगा। उसे Download (डाउनलोड) कर लें।

ALSO READ -  अब बंगाल में परिवर्तन होना तय, ख़त्म होगा ममता दीदी का खेल : जेपी नड्डा 

Next Post

पश्चिम बंगाल: WBJEE परीक्षा बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न-

Sat Jul 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp कोलकाता : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) में शनिवार को 274 केन्द्रों पर 92,695 छात्रों ने परीक्षा दी। कोविड-19 महामारी के बीच […]
Students Wbjee

You May Like

Breaking News

Translate »