Masked Aadhaar Card: फ्रॉड से बचने के लिए करें मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रयोग, जानें-

Estimated read time 1 min read

Masked Aadhaar Card: आज कल Cyber Crime (साइबर क्राइम) के Case (केस) काफी बढ़ते जा रहे हैं। अब अपराधी आधार कार्ड नंबर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों के Bank Accounts (बैंक खातों) में सेंध लगा रहे हैं। ऐसे में Fraud (धोखाधड़ी) से बचने का एक उपाय जागरुकता है। वहीं दूसरा उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?

मास्क्ड आधार एक विकल्प है जो लोगों को डाउनलोड किए गए ई-आधार में कार्ड को मास्क करने की सुविधा देता है। मास्क्ड आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने पर पहले के 8 अंक दिखाई नहीं देंगे। केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि आधार कार्ड को जरूरत न हो तो किसी को नहीं देना चाहिए

मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रोसेस-

1. सबसे पहले UIDAI (यूआईडीएआई) की WEBSITE (वेबसाइट) https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2. वेबसाइट ओपन होते ही आधार डाउनलोड के ऑप्शन पर जाना होगा।

3. अब अपना डिटेल दर्ज करें और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

4. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करें।

5. अब आधार कार्ड सामने आ जाएगा। उसे Download (डाउनलोड) कर लें।

ALSO READ -  Court की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाला मध्य प्रदेश देश में पांचवा राज्य बना-

You May Also Like