MYANMAR ELECTION कमजोर विपक्ष के कारण सू की के नेतृत्व वाली NLD की दिखाई दी दोबारा सत्ता में वापसी की राह

म्यांमार में कोरोना महामारी के बीच रविवार को हुए आम चुनाव में मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। यहां पर कमजोर विपक्ष के कारण आंग सान सू की के नेतृत्व वाली नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी (एनएलडी) की दोबारा सत्ता में वापसी की राह आसान दिखाई दे रही है। चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर भीड़ दिखाई दी, लेकिन मतदाताओं में कोरोना को लेकर सजगता देखी गई। यहां पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता की गई थी। कहीं-कहीं मतदाता पूरी सावधानी के साथ फेस शील्ड पहनकर भी वोट देने के लिए आए।

एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान की व्यवस्था देख रहे सरकारी अधिकारी जॉ विन का कहना था कि उम्मीद नहीं थी कि लोगों में वोट डालने के लिए इतना उत्साह देखने को मिलेगा। जनता अब वास्तविक लोकतंत्र चाहती है। एक वोटर ने कहा, आंग सान सू की का पिछला कार्यकाल अच्छा रहा है, लेकिन 2008 में सेना द्वारा अपने लिए 25 फीसद सीटों के आरक्षण का नियम बना देने से कई लोकतांत्रिक निर्णय लेने में दिक्कतें आ रही हैं। पांच दशक बाद एनएलडी की बनी थी सरकार
म्यांमार में पांच दशक तक सेना का शासन होने के बाद 2005 में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की के नेतृत्व में एनएलडी की सरकार बनी थी। इस बार फिर उनकी पार्टी का मुख्य मुकाबला यूनियन ऑफ सोलिडेरिटी डेवलपमेंट पार्टी से है। इस दल को सेना का समर्थन रहता है।

मतदान के दौरान माहौल दोबारा आंग सान सू की के पक्ष में ही देखने को मिला है। वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) को भरोसा है कि इन चुनावों में जीत उसी की होगी, हालांकि पार्टी के एक नेता का यह भी मानना है कि वह पांच साल पहले हुए 2015 की बंपर जीत को दोहरा नहीं पाएंगे। 2015 के आम चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने केंद्रीय संसद के दोनों सदनों की 498 सीटों के लिए हुए चुनाव में 390 सीटें जीतीं थीं।

ALSO READ -  जापान चीन के साथ ‘‘रोजाना संघर्ष करता है’’ - जापानी राजदूत

Next Post

Kamala Harris बनीं हर "भारतवंशी" के लिए प्रेरणास्रोत, जानिए क्या कह रहे भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद

Sun Nov 8 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ही नहीं पहली अश्वेत भारतवंशी और अफ्रीकी-अमेरिकी […]
190722 R34642

You May Like

Breaking News

Translate »