NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन-आवेदन और करेक्शन विंडो फिर से खोली गई, जाने विस्तार से-

Estimated read time 1 min read

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म सुधार विंडो को फिर से खोल दी है. कैंडिडेट्स 16 से 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.

National Board of Examination नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. NEET PG 2021 आवेदन के साथ, छात्रों को पहले सबमिट किए गए NEET-PG 2021 एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स को भी एडिट करने की अनुमति होगी.

उम्मीदवार ध्यान दे कि नीट पीजी 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो 20 अगस्त तक खुली रहेगी. गौरतलब है कि NBE ने हाल के सरकारी फैसलों का लाभ उठाने में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो को फिर से खोला है.

दरअसल सरकार ने अखिल भारतीय कोटे के तहत सभी मेडिकल सीटों के लिए OBC और EWS कोटा के विस्तार की घोषणा की है.जिन उम्मीदवारों ने पहले ही NEET PG 2021 के लिए आवेदन किया है, वे इस विंडो के दौरान अपनी कैटेगिरी स्टेट्स को एडिट कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के साथ ही जमा किए गए आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर 16 से 20 अगस्त तक एडिट भी कर सकते हैं.

NEET पीजी 2021 को 11 सितंबर को किया जाएगा आयोजित-

जिन उम्मीदवारों की इंटर्नशिप 30 सितंबर को या उससे पहले पूरी हो जाएगी वे NEET PG 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि NEET PG 2021 परीक्षा 1 सितंबर को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

ALSO READ -  न्यायाधीशों को न्यायालय में पूर्ण विवेक रखना चाहिए - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पहले NEET PG परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.

NEET पीजी 2021 के लिए कैसे करें अप्लाई-

  1. सबसे पहले NBE की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
  2. ‘नीट पीजी 2021’ पर जाएं और नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  3. आवेदन आईडी (यूजर्स/लॉगिन आईडी) और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  4. लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  5. अपना टेस्ट सिटी चुनें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

NEET पीजी 2021 आवेदन फॉर्म को कैसे करें एडिट-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाएं.
  • NEET PG 2021 आवेदन फॉर्म टैब पर क्लिक करें
  • अगली विंडो पर, अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
  • जरूरी चेंजेस करें और आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट लेकर रख लें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर नजर बनाए रखें.

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

You May Also Like