Nivar Cyclone – तमिलनाडु-पुडुचेरी में तेज बारिश शुरू, आज भयानक तबाही मचा सकता है चक्रवात

nivar cyclon

चक्रवाती तूफान ‘निवार’ (Nivar Cyclone Status) आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में तबाही मचा सकता है. इसकी गति 120-130 किमी से 140 किमी प्रति घंटा में बढ़ने की आशंका है.

चक्रवाती तूफान ‘निवार’ (Nivar Cyclone Status) आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में तबाही मचा सकता है. इसकी दस्तक पुडुचेरी के तटीय इलाके में दिखने लगी है, वहां आज यानी बुधवार सुबह समुद्र में हावी हलचल थी.

आज दोपहर तक यह भयानक चक्रवाती तूफान का रूप से सकता है. तूफान ‘निवार’ अगले 12 घंटे के लिए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर गति करते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी तट को कराइकल और महाबलीपुरम के बीच पार करेगा. इसकी गति 120-130 किमी से 140 किमी प्रति घंटा में बढ़ने की आशंका है.

मौसम विभाग के चीफ मृत्युंजय महापात्र (Dr. Mrutyunjay Mohapatra) पहले ही कह चुके हैं कि 25 नवंबर को तटीय और उत्तरी तमिलनाडु (Tamil Nadu) जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. सबसे संवेदनशील क्षेत्र उत्तरी तमिलनाडु जिले को माना जा रहा है.

ALSO READ -  IPL 2021 Auction की तैयारियाँ शुरू,1097 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
Translate »