OLA UBER CAB – जैसे एग्रीगेटर्स के लिए लाइसेंस अनिवार्य, किराए का 80 प्रतिशत मिलेगा ड्राइवर को-

OLA UBER CAB – जैसे एग्रीगेटर्स के लिए लाइसेंस अनिवार्य, किराए का 80 प्रतिशत मिलेगा ड्राइवर को-

केंद्र सरकार ने ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के मुताबिक एग्रीगेटर्स को राज्य सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होगा। साथ ही राज्य अब किरायों को भी तय कर सकेंगे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सरकार की नई गाइडलाइंस के बाद ओला, उबर जैसे एग्रीगेटर्स के लिए लाइसेंस अनिवार्य हो गया है। केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस नोटिफाई की है। इसके अनुसार अब ड्राइवर को किराए की 80 प्रतिशत रकम मिलेगी। इसके बाद एग्रीगेटर 20 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकेगा। इसमें बेस किराया 3 किलोमीटर का होगा।

नये नियमों के तहत एग्रीगेटर बेस किराए पर 50 प्रतिशत तक छूट दे सकता है। एग्रीगेटर मात्र 1.5 गुना सरचार्ज वसूल सकता है। ड्राइवर ट्रिप रद्द करता है तो किराए का 10 प्रतिशत देना होगा।
केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए ये स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार एग्रीगेटर्स को लाइसेंस देंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी लाइसेंस 5 साल के लिए मिलेगा। इससे पहले एग्रीगेटर की कोई परिभाषा नहीं थी।

नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि राज्य सरकारें केंद्र की गाइडलाइंस को अपना सकती हैं। इतना ही नहीं सरकार लाइसेंस के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ले सकती हैं। इसमें ये भी स्पष्ट किया गया है कि गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर के लिए 2 साल का अनुभव अनिवार्य होगा।

ALSO READ -  तहसीलदार बनें अस्सिस्टेंट कलेक्टर, सुनवाई करेंगे ग्राम समाज सम्पत्ति से जुड़े वाद-
Translate »
Scroll to Top