‘अवमानना के लिए दंड देने की शक्ति एक संवैधानिक अधिकार’, वादी ने किया दावा-‘जस्टिस ओका’ के खिलाफ मुकदमा चलाने हेतु राष्ट्रपति के समक्ष आवेदन किया दायर

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद राजीव दहिया एक बार फिर चर्चा में हैं। वह 2017 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने यह जुर्माना नहीं भरा तो अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया है।

सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया को दी जाने वाली सजा पर सुप्रीम कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा, जिन्हें 2021 में अदालत की अवमानना ​​के लिए दोषी पाया गया था।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि NGO सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया अदालत, प्रशासनिक कर्मियों और राज्य सरकार समेत सभी पर कीचड़ उछालते रहे हैं।

पीठ ने कहा, ‘अवमानना के लिए दंड देने की शक्ति एक संवैधानिक अधिकार है जिसे विधायी अधिनियम से भी छीना नहीं जा सकता।’

दिलचस्प बात यह है कि अवमानना ​​करने वाले दहिया, जो जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि उन्होंने जस्टिस ओक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के समक्ष आवेदन दायर किया।

सुप्रीम कोर्ट ने बेकार याचिकाएं दाखिल करने पर 25 लाख रुपए का जुर्माना ना चुकाने पर एक एनजीओ के अध्यक्ष को अदालत को लगातार बदनाम करने और डराने के अवमानना का दोषी ठहराया है। कोर्ट ने कहा, NGO सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया ने अदालत के अधिकार क्षेत्र का बार-बार दुरुपयोग करते हुए 64 जनहित याचिका दायर करने के लिए उन पर लगाए गए 25 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। इस मामले में अब 7 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

ALSO READ -  क्या धारा 138 एनआई अधिनियम के आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी के लिए भी मुकदमा चलाया जा सकता है? जाने हाई कोर्ट ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दहिया को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। हालांकि, सजा के मुद्दे पर उसे सुनवाई का अधिकार नहीं है। लेकिन हम फिर भी उसे अंतिम सजा के सवाल पर उसे सुनने का एक और मौका देते हैं।

कोर्ट ने लगाई फटकार-

दरअसल अदालत की अवमानना का मामला चले या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने NGO अध्यक्ष को कहा था कि तीन दिनों के भीतर माफीनामा दाखिल कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल ने अध्यक्ष राजीव दहिया को हिंदी में समझाते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था में एक ही पक्ष जीतता है दूसरा हारता है। इसका मतलब ये नहीं कि न्याय हुआ ही नहीं। न्याय वो नहीं है जो आप चाहते हो। न्याय तो अपनी नजर और नजरिए से चलता है, आपकी इच्छा से नहीं। आप जिस भाषा में बोल रहे हैं, हम उसी भाषा में आपको समझा रहे हैं।

कोर्ट ने कहा, आप सीधे सीधे न्याय व्यवस्था को ही दोष दे रहे हैं और न्यायपालिका और जजों को जो मन में आए वो बोलते जा रहे हैं. हमारा काम न्याय करने का है. हम न्याय करने को बैठे हैं। आपके कुछ भी बोलने से हम पर फर्क नहीं पड़ेगा. कानून तो सबके लिए बराबर है. अब ये आपके ऊपर है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हो!

ये कोई तरीका नहीं’

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अब आप अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला कर किसी को मार दो फिर कहो कि गलती मेरी नहीं लाइसेंस देने वाले की है. ये कोई तरीका है? ऐसे नहीं चलेगा। लेकिन आपकी आदत है कि इतना कीचड़ उछालो कि सामने वाला खुद ही पीछे हट जाए।

ALSO READ -  आज का दिन 17 जून समय के इतिहास में-

2017 में लगा था 25 लाख रुपये जुर्माना

इससे पहले दिसंबर 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सुराज इंडिया ट्रस्ट NGO को 25 लाख रुपये जुर्माना के देने होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सुराज इंडिया ट्रस्ट NGO की आदेश को वापस लेने की याचिका को खारिज किया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुराज इंडिया ट्रस्ट और उसके अध्यक्ष राजीव दहिया को आजीवन कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करने से भी बैन कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने कई याचिकाएं दाखिल की थी जिसकी वजह से आप पर जुर्माना लगाया गया, जिस बेंच ने आप पर जुर्माना लगाया था उसने आपको अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया था।

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours