केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के निम्नलिखित अतिरिक्त न्यायाधीशों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया है-
(i) चंद्र कुमार राय,
(ii) कृष्ण पहल,
(iii) समीर जैन,
(iv) आशुतोष श्रीवास्तव,
(v) सुभाष विद्यार्थी,
(vi) बृज राज सिंह,
(vii) श्री प्रकाश सिंह,
(vii) विकास बुधवार,
(ix) ओम प्रकाश त्रिपाठी और
(x) विक्रम डी चौहान
कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि,
“भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति, इलाहाबाद हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति (i) चंद्र कुमार राय, (ii) कृष्ण पहल, (iii) समीर जैन, (iv) आशुतोष श्रीवास्तव, (v) सुभाष विद्यार्थी, (vi) बृज राज सिंह, (vii) श्री प्रकाश सिंह, (vii) विकास बुधवार, (ix) ओम प्रकाश त्रिपाठी और (x) विक्रम डी चौहान, , को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करते हैं।”