राष्ट्रपति आज प्रयागराज में, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मॉडल का करेंगे लोकार्पण-

राष्ट्रपति आज प्रयागराज में, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मॉडल का करेंगे लोकार्पण-

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज पहुंच गए हैं. विशेष विमान से राष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास पोलो ग्राउंड तक लाया गया. यहां से उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. सर्किट से राष्ट्रपति हाईकोर्ट में बने कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे.

एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया.

राष्ट्रपति प्रयागराज पहुंचे-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हॉल को भव्य रूप से सजाया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथि एक-एक कर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट के आस-पास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है.

पैरामिलिट्री, एलआईयू और नागरिक पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है. सभी प्रवेश और निकास द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईटीपीसीआर की जांच जरूरी की गई है.

कोविड निगेटिव रिपोर्ट के साथ हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर अधिवक्ता चेंबर और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का मॉडल भी रखा गया है, जिसका लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.

ALSO READ -  GOOGLE ने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी कर बताया की उसने मई में 71,132, जून में 83,613 सामग्री हटाई-
Translate »
Scroll to Top