Lawyers Boycott Work To Protest Hapur Police Lathi Charge

हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध, अवध बार समेत बार कौंसिल यू पी ने कहा प्रदेश के अधिवक्ता कल 11 सितम्बर को न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत

हापुड़ लाठीचार्ज : हापुड़ में हुए अधिवक्ताओ पर भीषण तरिके से किये गए लाठीचार्ज के विरोध में पुरे प्रदेश के अधिवक्ता दिनांक 11 सितम्बर दिन सोमवार को न्यायकि कार्यो से विरत रहेंगे।

अवध बार एसोसिएशन लखनऊ बेंच सेंट्रल बार फैमिली कोर्ट बार हापुड़ बार असोसिएशन आदि प्रदेश भर की तमाम जिला एवं तहसील बार कल दिनांक 11 सितम्बर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने पर सहमति बनाली है।

सूत्रों के अनुसार आज रात्रि में बार कौंसिल उत्तर प्रदेश में हुए बैठक के बाद उनके द्वारा भी आर पार की लड़ाई करने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों की माने तो बार कौंसिल उत्तर प्रदेश भी कल से अधिवक्ताओ द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। अब देखने वाली बात ये है की ये लड़ाई कितने दिन तक जारी रहती है।

सूत्रों के अनुसार बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक आज रात्रि 10.9.23 को हुई जिसमे ये फैसला लिया गया की हड़ताल 11.09.23 से यथावत जारी रहेगी।

अवध बार एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति आनंद मणि त्रिपाठी अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा महासचिव के अनुसार वकीलों के संगठन की एक आपात बैठक बुलाई गई, जहां सदस्यों ने हापुड घटना में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसमें निर्णय लिया गया कि वे सोमवार 11 सितम्बर 2023 को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

जानकारी हो की प्रदेश में हापुड़ बार एसोसिएशन के आलावा अन्य जिला एवं तहसील बार लखनऊ बार सेंट्रल बार भी हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए भीषण लाठीचार्ज के विरोध में दिनांक 11 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विराट रहेंगे।

Translate »
Scroll to Top