Pulwama सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड रोड पर हुआ ब्लास्ट, आतंकी हमले में 12 लोग घायल

Estimated read time 1 min read

J & K में बुधवार को आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की एक ज्वाइंट टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर धमाका हो गया. आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) के काकापोरा में इस हमले को अंजाम दिया. सीआरपीएफ ने जानकारी दी है कि ग्रेनेड (Grenade) के धमाके से 12 नागरिक घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले के बाद आतंकी फरार हो गए, जिनकी तलाशी के लिए सुरक्षाबल सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घाटी में बीते दिनों ग्रेनेड से होने वाले हमलों की संख्या बढ़ गई है. खबरों के मुताबिक इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली थी.

ANI

खबरों के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को हुए हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि आतंकियों का निशाना चूकने के चलते ग्रेनेड अपने टारगेट से चूक गया और बिल्डिंग के बाहर ब्लास्ट हो गया. एक ओर घाटी में इस तरह की वारदातों से सुरक्षाबल आतंकी गतिविधियों को लेकर सतर्क है, वहीं सीमा पर भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकामयाब कर रही है.

पाकिस्तान ने बुधवार को करीब 6:10 बजे पुंछ के शाहपुर और करणी सेक्टर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.

You May Also Like