RBI ने किया ऑटोमेटिक पेमेंट सुविधा में बदलाव अब बैंक छुट्टियों की वजह से नहीं लेट होगी सैलरी या ईएमआई, –

Estimated read time 1 min read

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ऑटामेटिक पेमेंट की सुविधा में अहम बदलाव की घोषणा की. इससे अब बैंक हॉलिडे की वजह से आपकी सैलरी क्रेडिट होने में देरी नहीं होगी और ना ही आपकी कोई पेमेंट लेट होगी।

आपके साथ क्या कभी ऐसा हुआ है कि सैलरी क्रेडिट होने वाले दिन बैंक हॉलिडे पड़ गया हो और आपकी सैलरी लेट हो गई हो, या ऐसा हुआ हो कि आपने लोन की ईएमआई के लिए ऑटोमेटिक पेमेंट का ऑप्शन अपनाया हो लेकिन बैंक हॉलिडे की वजह वो लेट हो गई हो और आपको एक्ट्रा चार्जेस देने पड़े हों. तो RBI आपकी इस परेशानी को बहुत जल्द दूर करने जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को National Automated Clearing House (NACH) की सुविधा में अहम बदलाव किया है। इसका फायदा आपको अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा।

जाने क्या है NACH ?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि NACH क्या है और ये कैसे काम करता है. NACH एक बल्क पेमेंट सिस्टम है, जिसका ऑपरेशन National Payment Corporation Of India (NPCI) संभालती है.NACH का उपयोग सरकारी विभाग और कंपनियां लोगों के खाते में सैलरी, पेंशन, लाभांश या सब्सिडी इत्यादि का भुगतान करने के लिए करती हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों के खाते से लोन की ईएमआई, इंश्योरेंस प्रीमियम, म्यूचुअल फंड की किस्त, बिजली, पानी, फोन और गैस के बिल ऑटोमेटिक तरीके से डिडक्ट भी इसी सुविधा के माध्यम से होते हैं. लेकिन अभी इसमें एक अड़चन है…

ALSO READ -  ट्विटर भारत में इंटरमीडरी प्लेटफॉर्म के रूप में अपना स्टेटस खो देगा-

बैंक हॉलिडे के दिन नहीं होती पेमेंट-

NACH की सुविधा अभी बैंक हॉलिडे के दिन नहीं मिलती है. इसे ऐसे समझें कि अगर आपकी सैलरी क्रेडिट होने वाले दिन शनिवार-रविवार या किसी त्यौहार की वजह से बैंक हॉलिडे है तो उस दिन NACH नहीं चलने की वजह से आपकी सैलरी क्रेडिट होने में देरी हो सकती है। इससे आपकी लोन की ऑटोमेटिक ईएमआई, पीपीएफ या म्यूचुअल फंड सेविंग की किस्त सब लेट हो सकती है। जिसके संभतया एक्ट्रा चार्ज भी आपको देने पड़ें, लेकिन अब RBI ने इसी समस्या का समाधान पेश किया है।

पूरे हफ्ते मिलेगी ऑटोमेटिक पेमेंट की सुविधा-

लोगों की परेशानियों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने NACH को पूरे साल हफ्ते के सातों दिन चलाने की घोषणा की है। ये सुविधा 1 अगस्त 2021 से चालू हो जाएगी. RBI का कहना है कि RTGS की सुविधा को हफ्ते के सातों दिन के लिए शुरू किया जा चुका है। इसी का फायदा उठाते हुए NACH को भी पूरे साल चलाने की शुरुआत करने जा रहे हैं. ये कदम ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके हित में उठाया गया है।

ऑटोमेटिक पेमेंट सुविधा में इस बदलाव का लाभ उठाने के लिए आपको बस अपने खाते में पर्याप्त रकम रखनी होगी।

शुक्रवार को RBI ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की. उसने नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है। साथ ही कहा है कि वह बाजार में लगातार लिक्विडिटी बढ़ाने के प्रयास करता रहेगा।

You May Also Like