सावन का प्रथम सोमवार, सभी जुटे महादेव की आराधना में, योगी समते कई ने दी बधाई-

Estimated read time 1 min read

सावन मास का प्रारम्भ २५ जुलाई रविवार से हो गया है पूरा सावन मास की महादेव के भक्ति पूजन आराधना का मास है.

सावन में सोमवार
सावन के सोमवार कभी 4 और कभी 5 होते हैं, परन्तु इस बार महीने में कुल 4 सोमवार ही पद रहे ह। प्रथम सोमवार का व्रत 26 जुलाई 2021 को पड़ेगा. इसके बाद द्वितीय सोमवार 2 अगस्त, तृतीय सोमवार 9 अगस्त और चतुर्थ और अंतिम सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा.

आज सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पुजारी ‘भस्म आरती’ किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं दी और कहाँ की वो देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करते है कि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करें.

ALSO READ -  डॉक्टर के फेफड़ा प्रत्यारोपण के लिए डेढ़ करोड़ देगी यूपी सरकार, कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए हुई थीं बीमार-

You May Also Like