वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने भू माफिया पर हत्या का लगाया आरोप-

Estimated read time 1 min read

कानपुर में बुधवार देर शाम हत्‍या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कानपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

परिजनों ने भू माफिया पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है।

पुल‍िस के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगा नगर हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले राजाराम वर्मा (78) वरिष्ठ अधिवक्ता थे। राजाराम वर्मा आईआईटी डिप्टी रजिस्ट्रार के पद से रिटायर्ड थे। कानपुर कचहरी में वकातल करते थे।

परिजनों के मुताबिक शाम लगभग साढ़े सात बजे किसी का कागज लेने के लिए फोन आया था। इसके बाद 08.30 बजे डोर बेल बजी तो राजाराम तब कागज लेने के लिए घर से बाहर निकले तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले, तो राजाराम खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। परिजन उन्हें लेकर रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भू माफिया पर हत्या का आरोप

अधिवक्ता राजाराम वर्मा के परिजनों ने भूमाफिया पर हत्या का अरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मैनावती मार्ग पर एक बड़ी हाउसिंग सोसाइटी के मालिक और कई बिल्डरों से 17 बीघा जमीन का विवाद चल रहा था। इसकी पैरवी खुद राजाराम कर रहे थे। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में भी जमीनी विवाद सामने आया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ALSO READ -  GST Officials : 14 हजार करोड़ के ITC गलत दावे पर किए गए ब्लॉक -

राजाराम पर थे कई मुकदमें

वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम वर्मा पर कई मुकदमें थे। उन फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी हथियाने का भी आरोप लगा था। अधिवक्ता ने कुछ ही दिनों पहले कचहरी में नया चैंबर बनवाया था। बीते 15 दिनों से अपने नए चैंबर में बैठ रहे थे।

You May Also Like