स्पाइसजेट के यात्री अब किश्तों में कर सकेंगे टिकट का भुगतान-

स्पाइसजेट के यात्री अब किश्तों में कर सकेंगे टिकट का भुगतान-

SPICEJET AIRLINES स्पाइसजेट ने सोमवार को एक नई योजना शुरू की, जिसके तहत यात्री टिकट के लिए तीन, छह या 12 किस्तों में भुगतान कर सकेंगे।

विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ ले सकेंगे।’’

कंपनी ने बताया कि EMI SCHEME ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को PAN पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी।

स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का विवरण देने की जरूरत नहीं है।

ALSO READ -  नमाज कक्ष को लेकर झारखंड विधानसभा में हंगामा
Translate »
Scroll to Top