Stock Market Outlook: जानिए इस सप्ताह शेयर बाजार के चाल के बारे में, इन पहलुओं से तय होगी स्टॉक मार्केट की दिशा

STOCK MARKET OUTLOOK FOR THIS WEEK : इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा मुख्य रूप से बड़े आर्थिक आंकड़ों, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की समीक्षा बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी। जानकारों के अनुसार वैश्विक रुख तथा टीकाकरण से भी बाजार को दिशा मिलेगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान आरबीआइ (RBI) अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक करेगा। इसके साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के पीएमआइ (PMI) आंकड़े भी आने हैं, जो बाजार को राह दिखाएंगे।

इस सप्ताह एचडीएफसी HDFC, पीएनबी PNB, अदाणी पो‌र्ट्स ADANI PORT एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, बैक ऑफ इंडिया BANK OF INDIA, भारती एयरटेल BHARTI AIRTEL, एसबीआइ SBI और महिंद्रा एंड महिंद्रा M&M के तिमाही नतीजे आने हैं। इन सभी नतीजों का असर शेयर बाजार STOCK MARKET पर दिखेगा।

सैमको सिक्युरिटीज की इक्विटी रिसर्च प्रमुख निराली शाह ने कहा कि इन सबके अलावा AUTO SECTOR आटो सेक्टर की मासिक बिक्री आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी और सेक्टर व स्टाक-केंद्रित गतिविधियां दिखेंगी।

मानसून की चाल पर भी शेयर बाजारों की प्रतिक्रिया दिख सकती है।

डॉलर के मुकाबले रुपये तथा कच्चे तेल में राहत से बाजार को फायदा दिखने की उम्मीद है।

छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 96,642 करोड़ रुपये घटा

पिछले सप्ताह बीएसई की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 96,642.51 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। इनमें सबसे ज्यादा कमी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के बाजार पूंजीकरण में हुई।

ALSO READ -  बॉम्बे HC: कॉपीराइट अधिनियम की धारा 33(1) के तहत कॉपीराइट समनुदेशिती पंजीकृत कॉपीराइट सोसायटी के बिना संगीत लाइसेंस जारी कर सकता है

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK), हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL), एचडीएफसी (HDFC) तथा कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK MAHINDRA BANK) का भी पूंजीकरण घटा। इन्फोसिस (INFOSYS), आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI BANK), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) अपना पूंजीकरण बढ़ाने में कामयाब रहे।

पिछले सप्ताह आरआइएल का बाजार पूंजीकरण 44,249.32 करोड़ रुपये गिरकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस के पूंजीकरण में 16,479.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई और सप्ताह के आखिर में यह 11,71,674.52 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में 13,511.93 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक में 8,653.09 करोड़ रुपये, एचडीएफसी में 7,827.92 करोड़ रुपये और एचयूएल में 5,920.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

You May Also Like