फर्जी भूमि दस्तावेज बना कर भूमि का बैनामा कराने के आरोपित वकील को गिरफ्तार कर लिया गया

Estimated read time 1 min read

फर्जी भूमि दस्तावेज बना कर भूमि का बैनामा कराने व जानलेवा हमला सहित अन्य मामलों के आरोपित वकील बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। DIG उपेंद्र अग्रवाल ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गत चार महीने में बृजेश अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का 18 मुकदमा लिखा गया है। आरोप है कि बृजेश कुमार अवस्थी ने कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि का बैनामा कराया है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 30 मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने भूमि बैनामा में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस के साथ स्पेशल आपरेशन ग्रुप को लगाया था।

नगर कोतवाल ने बताया कि आरोपित बृजेश कुमार अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाले प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। भूमि बैनामा में फर्जीवाड़ा के आरोपित बृजेश अवस्थी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों में हड़कंप मच गया है।

राज्य विशेष अनुसंधान दल (SIT) कर रही है जांच –

कूटरचना कर भूमि का बैनामा कराने के मामले में गत चार माह में 32 मुकदमे लिखे गए हैं। भूमि बैनामा में किए गए फर्जीवाड़ा की जांच राज्य विशेष अनुसंधान दल (SIT) कर रही है। DIG के पत्र पर शासन ने जमीन बैनामा में किए गए फर्जीवाड़ा के दस मुकदमों की जांच SIT को अभी दी गई।

ALSO READ -  शीर्ष अदालत का सरकारी अधिकारियों से 'अनुकंपा नौकरी' के दावों का निर्णय करते समय अत्यधिक भावना सक्रियता से कार्य करने का आह्वान

SIT की टीम ने निबंधक कार्यालय व नगर पालिका से भूमि बैनामा संबंधी अभिलेख एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। टीम विभिन्न बिंदुओं की पड़ताल के लिए साक्ष्य एकत्र कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही कई आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कई माननीय के नाम भी सामने आ सकते हैं। इतना ही नहीं फर्जीवाड़ा के मामले में निबंधक कार्यालय के तीन अधिकारी पर पूर्व में कार्रवाई भी हो चुकी है।

पीड़ितों को नहीं है डरने की जरूरत –

DIG उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि किसी भी पीड़ित को डरने की जरूरत नहीं है। धोखाधड़ी कर यदि किसी की भूमि का बैनामा करा लिया गया है, या फिर हेराफेरी की गई है तो वह शिकायत करें। आरोपितों पर मुकदमा कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। यदि किसी भी पीड़ित को परेशान किए जाने की शिकायत मिलती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like