इंदौर मध्य प्रदेश Indore Madhya Pradesh में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह एक महिला क्लाइंट ने अपने ही वकील पर रेप (Rape case on Indore Advocate) का केस दर्ज कराया है। वकील ने महिला के तलाक का केस लड़ा था।
महिला का आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म (Indore advocate case update) किया है। पीड़िता की शिकायत पर इंदौर में महिला थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी वकील की तलाश शुरू कर दी गई है।
दरअसल, पीड़िता ने महिला थाने में एडवोकेट शैलेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज (Advocate raped divorced woman client) करवाया है। महिला थाना पुलिस ने जांच कर आरोपी शैलेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस की मानें तो पीड़िता आरोपी वकील शैलेश जैन को 2018 से जानती है और अपने पति के खिलाफ लगाए गए तलाक के केस में आरोपी शैलेश जैन वकील था आरोपी शैलेश लगातार पीड़िता को अपने आप को तलाकशुदा बताकर उसे शादी के लिए दबाव बना रहा था।
शादी का झांसा देकर वकील ने कई बार किया रेप–
जब पीड़िता ने आरोपी वकील पर शादी करने का दबाव डाला तो वो इनकार करने लगा. इस पर मजबूरन उसे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई ।
आरोपी वकील की तलाश में जुटी पुलिस–
वहीं इस मामले जांच अधिकारी Investigating Officer अनुराधा शर्मा ने बताया कि माहिला थाने में एक रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो एक वकील को साल 2018 से जानती थी। उसके पति के खिलाफ तलाक का एक केस चल रहा था. उस दौरान महिला की वकील से जान पहचान हुई थी. आरोपी ने महिला को बोला की ‘मैं भी तलाकशुदा हूं मैं तुमसे शादी करूंगा’. लेकिन उस समय फरयादी ने मना कर दिया उसके बाद भी वो महिला को बार बार शादी के लिए बोलता रहा ।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी–
आरोपी वकील ने साल 2021 में फरयादी को इंदौर बुलाया कि तुम यहीं पर रहो और नौकरी करो. फिर उसे यहां पर एक किराये का कमरा दिलाया । फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब फरयादी ने इसका विरोध किया तो वकील ने कहा कि वो उससे शादी करेगा. ऐसा बोल बोलकर उसे विश्वास में लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस बात से परेशान हो कर फरियादी द्वारा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके शादी करने से इनकार कर दिया गया ।