File Photo Social Media

हाईकोर्ट जज के घर से नगदी, जेवर और गहनों की चोरी, पुलिस रिपोर्ट लिख तलाश ने जुटी-

जस्टिस रविंद्र नाथ के बेटे सुनील कुमार मिश्र ने पुलिस को सूचित किया की उनके घर पर चोरी हो गई है। सुनील कुमार मिश्रा जो जस्टिस रविंद्र नाथ जी के बेटे है ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह म्योर रोड अशोक नगर के रहने वाले हैं और उनके यह चोरी हो गई है।

कैंट के अशोक नगर में हाईकोर्ट जस्टिस रविंद्र नाथ मिश्र के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए गए। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब 22 मई को घर की आलमारी खोली गई। पुलिस ने बेटे सुनील कुमार मिश्रा की तहरीर पर घरेलू काम करने वाली दो बहनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उनके यहां काम करने वाली महिला कुछ दिनों पहले छुट्टी पर चली गई थी।

जस्टिस रविंद्र नाथ के बेटे सुनील कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह म्योर रोड अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनके यहां काम करने वाली महिला कुछ दिनों पहले छुट्टी पर चली गई थी। जिसके बाद उन्होंने काजल नाम की एक युवती को काम पर रखा जिसने अपनी बहन का नाम प्रिया और खुद को नेवादा का रहने वाला बताया। मांगने पर उसने कहा कि आधार कार्ड घर पर रखा है जिसे वह अगले दिन लाकर दे देगी।

दो दिन तक काम करने के बाद तीसरे दिन सिर्फ एक ही टाइम काम करके वह चली गईं। इसके बाद से दोनों लापता हैं। 22 मई को बाहर जाने केलिए जब उनकी पत्नी ने आलमारी खोलकर ज्वैलरी बॉक्स निकाला तो देखा कि उसमें से सारे गहने गायब थे। इनमें दो चेन, बाली, टॉप्स व झुमका आदि शामिल था।

ALSO READ -  प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय एक जुलाई से शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए खुले, ई पाठशाला से होगा शिक्षा कार्य-

दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस चली गई। कैंट पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर काजल व प्रिया के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

Translate »
Scroll to Top