Thrill Video : पहाड़ी के किनारे झूला झूलते हुए 6300 फ़ीट से नीचे गिरी महिला, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला विडिओ-

कभी कभी रोमांच और अडवेंचरस गेम्स महंगे भी पड़ जाते है जब इस प्रकार का हादसा पेश आता है। वैसे झूला झूलना किसे अच्छा नहीं लगता, खासकर जब आप किसी पहाड़ी के किनारे ऐसा करें तो रोमांच और बढ़ जाता है। हालांकि दो महिलाओं के लिए ये महंगा पड़ गया। रूस का हादसे वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दो महिलाएं किसी पहाड़ी के छोर पर झूला झूलती नजर आ रही हैं। दोनों इस रोमांच का लुत्फ भी ले रही हैं लेकिन कुछ ही मिनटों में ऐसा कुछ हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। दरअसल इन महिलाओं के झूलते-झूलते झूला टूट गया और वे 6300 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरीं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अमनुसार ये घटना रूस के डागेस्टान के सुलाक कैनयोन में हुआ है।

इस बीच रूसी मीडिया के अनुसार महिलाएं इस घटना के बाद काफी डरी हुई हैं। रूसी अखबार कोमसोमोलस्काया प्रावडा ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, ‘महिलाएं डरी हुई हैं और उन्हें कुछ खरोंच आई है। ये कल्पना करना भी काफी डरावना है कि क्या हो सकता था।’

इस बीच डागेस्टान के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार झूला सुरक्षा संसाधनों से लैस नहीं था और इसलिए ये हादसा हुआ। अधिकारियों के अनुसार इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि ऐसे सुरक्षा और जानमाल को लेकर भविष्य में कोई खतरा नहीं हो।

ALSO READ -  ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ प्रज्ज्वलित करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने की भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ समारोहों की शुरुआत -

Next Post

जर्मनी में बाढ़ से 19 लोगों की मौत, कई लापता-

Thu Jul 15 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp बर्लिन : जर्मनी में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग […]
Flood In Germany

You May Like

Breaking News

Translate »