Tokyo Olympic : खेलों के महाकुंभ में दम दिखाएगी इंडियन एयरफोर्स, ये पांच जवान लहराएंगे तिरंगा

olympics 2 768x470 1 e1627023075711

Sports News Update : खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले Olympic ओलंपिक का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। Tokyo Olympic टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में Indian Air Force भारतीय वायुसेना के पांच जवान भारतीय दल का हिस्सा हैं, जो इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।

भारतीय वायु सेना (IAF) ने गुरुवार को बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। जारी हुए बयान के अनुसार, सर्जेंट शिवपाल सिंह, सर्जेंट नूह निर्मल टॉम, जूनियर वारंट अधिकारी दीपक कुमार और कॉर्पोरल एलेक्स एंथोनी अलग-अलग इवेंट में अपना दम-खम दिखाएंगे।

मास्टर वारंट अधिकारी अशोक कुमार कुश्ती इवेंट्स में रेफरी होंगे। अशोक कुमार पहले ऐसे भारतीय रेफरी हैं जो लगातार दो ओलंपिक खेलों में रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना को टोक्यो ओलंपिक 2021 लिए भारतीय दल में पांच वायुसेना कर्मियों (चार प्रतिस्पर्धी और एक रेफरी के रूप में) के शामिल होने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ऐसा 25 साल के अंतराल पर हो रहा है।’

ये रहे Indian Air Force (IAF) के पांच जवान खिलाड़ी-

खिलाड़ी इवेंट
शिवपाल सिंह भाला फेंक
नूह निर्मल टॉम 4X400 मिश्रित रिले टीम
दीपक कुमार 10 मी एयर राइफल निशानेबाजी
एलेक्स एंथोनी 4X400 मिश्रित रिले टीम
अशोक कुमार कुश्ती इवेंट्स में रेफरी

ALSO READ -  सावन का प्रथम सोमवार, सभी जुटे महादेव की आराधना में, योगी समते कई ने दी बधाई-
Translate »