U.P. News – जमीन खरीददार नहीं होंगे बेहाल, राजस्व विभाग की नई सौगात, जाने विस्तार से-

U.P. News – जमीन खरीददार नहीं होंगे बेहाल, राजस्व विभाग की नई सौगात, जाने विस्तार से-

जमीन लेने के बाद दाखिल-खारिज कराने के नाम पर अब किसी को दौड़ाया नहीं जा सकेगा। जमीन लेने वाला अब स्वयं दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। राजस्व परिषद ने इसके लिए नई व्यवस्था शुरू की है। आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ऑनलाइन नामांतरण वाद, दाखिल खारिज की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके लिए निबंधन कार्यालय व संबंधित पीठासीन अधिकारी के न्यायालय को लिंक किया गया है। इस नई प्रक्रिया में निबंधन कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री के समय ही संबंधित पक्षों से नामांतरण, दाखिज-खारिज के लिए रजिस्ट्री व प्रार्थना पत्र आरसीसीएमएस प्रणाली पर अग्रसारित करने पर स्वत: नामांतरण वाद दायर हो जाएगा।

इसके साथ ही आवेदनकर्ता को भी आवेदन करने की सुविधा दे दी गई है।इस प्रकार करें आवेदन
आवेदन के लिए http://vaad.up.nic.in टाइप करें राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के मुख्य पृष्ट पर जाएं। नामांतरण दाखिल-खारिज के लिए उप्र राजस्व संहिता की धारा-34 के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें। आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी नंबर प्राप्त करें। ओटीपी नंबर डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्री संख्या व इसका दिनांक भर कर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन रजिस्ट्री व बैनामा का पूरा विवरण दिखने लगेगा। आवेदन के बाद इसका प्रिंट निकाल लें। इसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा नियमानुसार तय समय में स्वत: निस्तारित किया जाएगा।

ALSO READ -  उर्वरक घोटाले में ई.डी. ने राजद सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को किया गिरफ्तार-
Translate »
Scroll to Top