सुप्रीम कोर्ट की फोटो खींचने के आरोप में रूस समर्थक यूक्रेनी सांसद गिरफ्तार-

russia ukraine war e1646479204600

रूस समर्थक यूक्रेनी सांसद (Ukrainian MP) पर दुश्मन तक जानकारी पहुंचाने का आरोप लगा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फोटो खींचने के मामले में इस सांसद को गिरफ्तार कर लिया है.

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट की फोटो खींचने के आरोप में रूस समर्थक (Pro-Russian) यूक्रेनी सांसद को गिरफ्तार किया गया है. सेना ने सांसद पर दुश्मन तक जानकारी पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. गुरुवार को न्यूट्रल अंतरराष्ट्रीय नीति की वकालत हुई थी. बता दें कि ये शख्स 24 वर्षों से सांसद है.

रूस समर्थक यूक्रेनी सांसद गिरफ्तार-

बीते एक हफ्ते से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) चल रहा है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रही है और यूक्रेन का काफी नुकसान भी कर रही है. इन सबके बीच यूक्रेन (Ukraine) से एक दिलचस्प वाकया सामने आया है. यूक्रेनी संसद के रूस समर्थक सांसद नेस्टर शुफरिच (Nestor Shufrych) को यूक्रेन की एंटी टेरर स्क्वॉड ने राजधानी कीव स्थित यूक्रेन के सुप्रीम कोर्ट की फोटो खींचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

सांसद पर लगाए गए गंभीर आरोप-

यूक्रेन की मीडिया (Media of Ukraine) के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने सांसद नेस्टर शुफरिच पर आरोप लगाया है कि वो यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) की पोजीशन दुश्मन तक पहुंचाने के लिए फोटो खींच रहे थे, जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. नेस्टर शुफरिच यूक्रेन की राजनीतिक पार्टी अपोजीशन प्लेटफॉर्म- फॉर लाइफ दिस टाइम पार्टी के नेता हैं और साल 1998 से लगातार यूक्रेनी संसद के सांसद चुने जा रहे हैं. जहां एक ओर यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) अमेरिकी समर्थक राजनेता हैं तो वहीं दूसरी ओर नेस्टर शुफरिच को रूस समर्थक राजनेता माना जाता है.

ALSO READ -  जी एंटरटेनमेंट, सोनी इंडिया ने विलय की घोषणा की, पुनीत गोयनका नई इकाई का नेतृत्व करेंगे-

टेलीविजन चैनल से बातचीत में हुआ खुलासा-

यूक्रेनी सांसद नेस्टर ने गुरुवार को रूस (Russia) के टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने हमेशा यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय तौर पर न्यूट्रल रुख की पैरवी की है. नेस्टर के इस बयान की यूक्रेनी चैनल के शो में शामिल अन्य रूसी प्रतिभागियों ने तारीफ भी की थी.

Translate »