उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

– अब तक प्रदेश में खरीदा गया 55.34 लाख मीट्रिक टन गेहूं
– किसानों की सुविधा के लिये 22 जून तक बढ़ाई गई गेहूं खरीद की योजना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रत्येक दिन गेहूं खरीद में नया इतिहास रच रही है। बुधवार को सरकार ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का सबसे बड़ा रिकार्ड बना लिया है।

अप्रैल माह से शुरू हुई गेहूं खरीद में अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने में जुटी सरकार ने अभी तक 55.34 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है। योजना से 12,65,269 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है। 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का दावा है कि आज तक किसी सरकार में इतनी गेहूं खरीद कभी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जीवन और जीविका को बचाने में जुटी योगी सरकार किसानों के हित में काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।

कोरोना से बचाव के इंतजामों के साथ उसने खेत-खलिहानों और किसानों का भी पूरा ध्यान रखा। अप्रैल माह से शुरू की गई गेहूं खरीद से अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया है।

गेहूं खरीद में भी सरकार रोज नए कीर्तिमान गढ़ रही योगी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं खरीद की तिथि बढ़ा कर 22 जून कर दी है। अभी क्रय केंद्रों से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाना थी। 

प्रवक्ता ने कहा कि उप्र के इतिहास में अब तक 2018-19 किसानों से सर्वाधिक 52.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। किसानों को लगातार राहत देने में जुटी प्रदेश की योगी सरकार 72 घंटों में किसानों शेष बचे भुगतान करने का निर्देश दिये हैं। 

ALSO READ -  APY - 2.63 करोड़ लोगों ने सरकार की इस स्कीम का उठाया फायदा, 210 रु जमा कर पाएं 60 हजार रुपये-

गौरतलब है कि गेहूं खरीद के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 5612 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं। बरसात में भंडारण गोदाम एवं क्रय केंद्रों में गेहूं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम भी किये गये हैं। पहली बार मंडियों में किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थर्मामीटर व सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है।

किसानों के प्रति सरकार की बेहतर नीतियों के जरिए ही किसानों को उनके खेत से 10 किमी के दायरे के भीतर ही अनाज खरीद की सुविधा योगी सरकार दे रही है।(हि.स.)।

Next Post

सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन दस्तावेजों की वैधता सितंबर तक बढ़ाई

Thu Jun 17 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND : कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) और परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों […]
Dl Extended

You May Like

Breaking News

Translate »