भारत में अवैध रूप से रह रहे 04 रोहिंग्या को किया गिरफ्तार –

Estimated read time 1 min read

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : UPATS द्वारा भारत में अवैध रूप से रह रहे 04 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरोह मानव तस्करी, गौकशी, भीख मांगना, अवैध भारतीय नागरिकता दिलवाने, पासपोर्ट/वोटर कार्ड/आधार कार्ड बनवाने एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हवाला के माध्यम से धन का आदान प्रदान करने में संलिप्त था।

वहीं ज्ञात हो की रोहंगिया का मुख्या ठिकाना भीख मांगना है। सर्वप्रथम भिक्षावृति पर कठोर कानून बना कर रोक लगाया जाए,भिखारीयो को पुनर्वास कराया जाए,एक सप्ताह के पुनर्वास के दौरान इनकी सघन जांच हो,करीब 75% भिखारी रोहिग्या होगे,भीख इनका मुख्य व्यवसाय है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनकी लखनऊ व वाराणसी मे संख्या बढती जा रही है। बीमारी का इलाज समय पर होना चाहिए.. कहीं नासूर न बन जाए।

ALSO READ -  डोमिनिका कोर्ट मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण पर आज सुना सकती है फ़ैसला

You May Also Like