Usa Israil

नेतन्याहू के साथ बातचीत में बाइडन ने इजराइल की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई-

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और क्षेत्र में आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए इजराइल की सुरक्षा और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू के साथ बाइडन की यह पहली बातचीत थी जो करीब एक घंटे तक चली।

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके बताया, ‘‘ राष्ट्रपति ने इजराइल की निरंतर सुरक्षा के प्रति अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता दोहराई और रक्षा सहयोग सहित अमेरिका-इजराइल साझदारी के सभी पहलुओं को मजबूत करने की मंशा व्यक्त की।’’

बातचीत के दौरान बाइडन ने इजराइल और अरब तथा मुस्लिम देशों के बीच सबंधों के सामान्य होने में अमेरिका के सहयोग को रेखांकित किया।

व्हाइट हाउस ने कहा,‘‘ उन्होंने क्षेत्र में शांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया खासतौर पर इजराइल और फलस्तीन के बीच। उन्होंने क्षेत्र के समक्ष आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक सहयोग संबंधी साझा हितों को भी दोहराया।’’

वहीं नेतन्याहू ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने बाइडन से फोन पर बातचीत की। एक घंटे चली यह बातचीत ‘‘मित्रवत और गर्मजोशी’’ भरी रही, इस दौरान अमेरिका और इजराइल के बीच संबंध, ईरान से जुड़े मुद्दे और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में बातचीत की।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा,‘‘ दोनों नेताओं ने वर्षों के अपने निजी संबंधों पर चर्चा की और कहा कि वे अमेरिका और इजराइल के बीच मजबूत संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए काम करते रहेंगे।’

ALSO READ -  खुद को हाई कोर्ट जस्टिस बता ACP से रिट पेटिशन की जांच करने को कहा, थाने पहुंचते ही खुल गई पोल, हुआ गिरफ्तार

#usa #israil #jplive24

Translate »
Scroll to Top