कौन है Crypto King जो बिटक्वाइन के जरिये करता था ड्रग्स का कारोबार?

download 48

WazirX का Drugs Trade के आरोपों से इनकार

ND : बिनांस (Binance) की स्वामित्व वाली भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिये ड्रग्स के व्यापार (Drugs Trade) को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। आरोप है कि ड्रग्स पेडलर मकरंद प्रदीप अदिविलकर (Makarand P Adivirkar) जिसे क्रिप्टो किंग (Crypto King) के नाम से जाना जाता है, उसने WazirX जैसे क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के जरिये भारत में कई ड्रग्स डीलर नेटवर्क्स को पेमेंट की फैसिलिटी मुहैया कराई।  

wazirx outage featured 1024x768 1

WazirX ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि Crypto King यानी मकरंद अदिविलकर उसका क्लायंट नहीं है। WazirX ने कहा कि मकरंद उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता था। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मकरंद अदिविलकर को मंगलवार को गिरफ्तार जो कि ड्रग्स का इस्तेमाल करने वालों को ड्रग्स खरीदने के बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसीज मुहैया कराता था।

29 09 2020 ncb 20808828

NCB ने बताया कि मकरंद ड्रग्स के पेमेंट के लिए WazirX जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 2 साल से कर रहा था। इसका पता तब चला जब नवंबर 2020 में महाराष्ट्र के एक गांव से NCB ने 20 LCD के ब्लॉट्स जब्त किए। आरोप है कि मकरंद ने यूरोप से LSD, एमडीएमए, हेरोइन, हाइड्रोपोनिक विड और मेथ की खुद भी तस्करी की और दूसरे ड्रग्स डीलर्स को भी स्मगलिंग में मदद की।

मकरंद जो क्रिप्टो किंग के नाम से जाना जाता है-

pexels pixabay 315788 1024x769 1

LSD जैसे ड्रग्स यूरोप से खरीदने के लिए डार्क नेट पर सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी का ही इस्तेमाल होता है। ड्रग्स पेडलर बिटक्वाइन के लिए मकरंद के पास जाते थे। एनसीबी ने बताया कि मकरंद पेडलर से कैश लेता था और कमीशन काटकर अपने वॉलेट का इस्तेमाल कर ड्रग्स पेडलर को बिटक्वाइन मुहैया कराता था, जिसका इस्तेमाल पेडलर्स ड्रग्स खरीदने के लिए करते थे। इसी वजह से मकरंद को मुंबई के ड्रग्स पेडलर और ड्रग्स लेने वाले Crypto King के नाम से बुलाते हैं।

ALSO READ -  शीर्ष न्यायालय में नौ नवनियुक्त न्यायाधीशों का एक साथ शपथ ग्रहण, एक नया कृतिमान कायम हुआ-

WazirX का NCB को जवाब-

download 49

WazirX को NCB की तरफ से 11 जून को एक E-MAIL मिला जिसमें आरोप लगाया गया था कि मकरंद इस CRYPTO CURRENCY EXCHANGE (क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज) की इस्तेमाल DRUG TRADE (ड्रग्ल ट्रेड) के लिए करता है। कंपनी ने कहा कि जब हमने अपना रिकॉर्ड चेक किया तो हमें पता चला कि Crypto King हमारे प्लेटफॉर्म का यूजर नहीं है । WazirX ने कहा कि हमने अपना जवाब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को भेज दिया है।

Translate »