जिला कोर्ट में महिला ने डंडे से किया वकील पर हमला, जिला अधिवक्ता संघ ने किया कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

"A courtroom scene where an advocate is being physically overpowered by a group of determined women. The advocate, a middle-aged man in a dark suit, is shown in a defensive posture, while the women, dressed in professional attire, are standing around him. One woman holds him by the collar, while others stand firmly with confident expressions. The atmosphere is intense, and the courtroom setting includes wooden paneling, a judge’s bench in the background, and witnesses observing the unusual turn of events. The women’s faces express anger and determination, contrasting with the surprised and defeated look of the advocate."

जिला न्यायलय रायपुर कोर्ट में वकीलों के चैंबर में अचानक एक महिला ने वकील पर हमला कर दिया। सुबह एक महिला वहां पहुंची और वकील पर चूना फेंक दिया और डंडे से हमला करने लगी। इस दौरान वहां लोगों ने महिला को पकड़ा और वकील को बचाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में घुसकर एक वकील पर चूना और नींबू फेंककर मारा। साथ ही विरोध करने पर डंडे से मारने की कोशिश की। गुरुवार को दोपहर अचानक हुए इस घटना से अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया था। हालांकि हमला करने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

सुरक्षा व्यवस्था कि समीक्षा करने का अनुरोध

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने महिला को रोका, साथ ही उसे कक्ष से बाहर किया गया। इस घटना की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही जिला न्यायाधीश से इस घटना को संज्ञान में लेने का सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

ताकि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। बताया जाता है कि वकील धनेश विश्वकर्मा अलग-अलग मामलों के वादी-प्रतिवादी अपने प्रकरण को लेकर अधिवक्ता चैंबर में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान इसी दौरान एक महिला शोर मचाते हुए करीब पहुंची और चूना, नींबू निकालकर उस पर फेंकने लगी। विरोध करने पर महिला ने वकील पर डंडा से हमला करने की कोेशिश की।

महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का निर्णय

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने सुनवाई के दौरान एक लड़की की भावुक कर देने वाला सच बयां करते हुए समाज को दिखाया आइना-

मौके पर उपस्थित लोगों ने महिला के हाथ से डंडा छीन दूर किया। डंडा छिने जाने से नाराज महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। अधिवक्ताओं का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। अक्सर वह न्यायालय परिसर के आसपास घूमती रहती है। उसकी स्थिति को देखते हुए महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का निर्णय अधिवक्ताओं ने लिया है। उनका कहना है कि इसके पहले भी महिला कई बार लोगों पर चूना व नींबू फेंक चुकी है।

Translate »