World News उत्तर-पूर्व नाइजीरिया में शनिवार को हुए एक हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत

Estimated read time 1 min read

नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने इस हमले को ‘पागलपन’ करार दिया है.

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने धान के खेतों में काम कर रहे खेतिहर मज़दूरों को बांधकर उनके गले काट दिये.

यह हमला बोर्नो राज्य की राजधानी मेडूगुरी के नज़दीक हुआ. इस इलाक़े में बोको हरम और इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ़्रीका से संबंधित चरमपंथी सक्रिय हैं.

इस हमले को, बीते कुछ महीनों में हुए हमलों में ‘सबसे वीभत्स हमला’ कहा जा रहा है.

राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि “मेहनतकश मज़दूरों पर हुए इस हमले की जितनी निंदा की जाये, उतनी कम है. पूरा देश इन शर्मनाक हत्याओं से आहत है.”

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कुछ चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि “हमें अब तक 43 शव मिले हैं. सभी की चीरकर हत्या की गई है. छह लोग ऐसे भी हैं जिनके शवों पर गंभीर ज़ख्म हैं.” बताया गया है कि कुछ मज़दूर अब भी ग़ायब हैं.

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गये मज़दूर नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य सोकोतो से वास्ता रखते थे. ये सभी क़रीब एक हज़ार किलोमीटर दूर, उत्तर-पूर्व में स्थित बोर्नो राज्य में रोज़गार की तलाश में आये थे.

ALSO READ -  जयशंकर और ब्लिंकन का कोविड-19 और भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा-

You May Also Like