अफसर बनीं बिटिया को पिता ने किया सल्यूट,सर्कल इंस्पेक्टर पिता को गर्व

माँ बाप बनने के बाद उनके जीवन में एक ही सपना होता है कि उनकी औलाद उनसे भी ऊपर बढे पढ़े लिखे सफलता के परचम लहराए। आइये आपको आंध्र प्रदेश के एक वाक्य से रूबरू कराते हैं जहाँ आंध्र प्रदेश में डीएसपी बिटिया को सैल्यूट करते सर्कल इंस्पेक्टर पिता नज़र आये। यह तस्वीर इंटरनेट पर छायी हुई है। अपनी अफसर बिटिया की सफलता पर गर्व करते एक पिता की इससे खूबसूरत तस्वीर नहीं हो सकती। पिता और बेटी की यह प्यारी सी तस्वीर लोगों के दिलों दिमाग में घर कर गई है।

इस तस्वीर को काफी सारे लाइक्स मिल चुके हैं और कई लोग इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसी कई कहानियां सामने आईं जहां बच्चे पैरंट्स के ‘बॉस’ बनकर तैनात हुए और पैरंट्स भी गर्व के साथ उन्हें सलाम ठोंकते नजर आए। आपको बतादें की आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को ड्यूटी पर  पहले दिन की फोटो शेयर की। इस तस्वीर में सर्कल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रशांती को सलाम कर रहे हैं जो डीएसपी पद पर तैनात हैं। पिता को सलाम करते देख बेटी ने भी मुस्कुरा कर उनका अभिनंदन किया। इस तस्वीर को कई लोगों का प्यार मिला। और कई लोग देख कर भावुक भी नज़र आये.

ALSO READ -  IND vs ENG : शतक से फिर चुके विराट कोहली, दोनों टीमों के बीच करो या मरो का मुकाबला 

You May Also Like