#अब तक 50 देशों को हमारी वैक्सीन से मिली मदद, और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने को हम प्रतिबद्ध : पीएम

download 2021 03 05T180027.154

नई दिल्ली : आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में तैयार कोरोना वैक्सीन के लिए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में हमने करीब 50 देशों को ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन उपलब्ध कराई है। स्वीडन में  लोफवेन के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन का हिस्सा बनते हुए पीएम ने यह बात कही। प्रधानमंत्री  उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में हम और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।

download 2021 03 05T175948.152

आज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि स्वीडन में बीते दिनों हुए हिंसक हमले को लेकर सभी भारतीय नागरिकों की ओर से मैं स्वीडन के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। स्वीडन में बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।

ALSO READ -  आयकर फॉर्म 15सीए/15सीबी की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में राहत
Translate »