आतंकी संगठन जैश उल हिन्द ने मुकेश अम्बानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की ली ज़िम्मेद्दारी

देश के सबसे फेमस और उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के बाहर अभी दो दिन पहले ही संदिग्ध कार बरामद की गई थी। जिसके बाद हड़कंप मचा था पुलसि ने छान बीन भी शुरू करदी थी। जिसके बाद अब इस मामले में अब आतंकी एंगल सामने आया है। मीडिया की मानें तो आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने रविवार को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार रखने की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने टेलिग्राफ एप के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है। कुछ दिनों पहले ही इस संगठन ने इस्रायल के दूतावास के बाहर हुए धमाके की भी जिम्मेदारी ली थी।

संगठन की तरफ से बिटकॉइन से पैसे मांगे गए थे। इस चुनौती को आतंकी संगठन ने एक संदेश के जरिए दिया है। जिसमें साफ़ तौर पर लिखा गया है कि  ‘रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।

ALSO READ -  #COVID-19 के कारण पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों के लिए प्रबंध पोर्टल लॉन्च-

Next Post

'मन की बात' से पहले राहुल की पीएम को चुनौती, कहा-'हिम्मत है तो करो- किसान की बात,

Sun Feb 28 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND: देश के पीएम नरेंद्र मोदी की “मन की बात” से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल […]
Download (75)

You May Like

Breaking News

Translate »