आतंकी हमले में दो एसपीओ घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती: जम्मू कश्मीर 

17 08 2020 militant attack baramulla 20634655 161524488 1

कश्मीर में आतंकियों का कहर जारी है। उनकी नापाक साजिशे बंद होने का नाम नहीं ले रहीं। आपको बतादें कि उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसपीओ बुरी तरह घायल हो गए है। घायल एसपीओ को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चालू हो गया है। 

17 08 2020 militant attack baramulla 20634655 161524488

बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे आतंक विरोधी अभियानों से आतंकी संगठनों में बौखलाहट है। इस साल 11 मार्च तक 11 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। इसी के चलते सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर स्थानीय लोगों में भय उत्पन्न करने की नापाक साजिशें रची जा रही हैं।

ALSO READ -  देर रात शोपिया में हुई मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने फिर मार गिराए 4 आतंकी
Translate »