एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें, 50 रूपए का इजाफा 

नई दिल्‍ली। देश में आम लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है। एक तरह जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं अब 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। नई कीमत आज सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद लागू होगी। कीमत में इजाफा होने के बाद अब दिल्‍ली के लोगों को 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपये अदा करने होंगे।

इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। जबकि एक बार फिर 50 रुपये का बम दिल्‍ली के लोगों पर फूटा है।

ALSO READ -  एयरटेल लाया है अपने यूज़र्स के लिए फ्री डेटा ऑफर,6 जीबी तक मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा

You May Also Like