ऑलराउंडर युसूफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से हुए दूर 

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार यूसुफ पठान ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की बात का ऐलान किया है। भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।  पठान ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए पूरे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

आपको बतादें कि यूसुफ पठान ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए। वह केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

ALSO READ -  अगले‌ महिने भारत दौरे पर आयेंगे ब्रिटिश प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन

You May Also Like