कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद : यूपी सरकार 

लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। अब देश में फिरसे कोरोना का प्रकोप शुरू हो गया है।  लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है।  देशभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में स्तिथि ख़राब होती जा रही थी लेकिन अब और सात राज्यों में संक्रमण में जबरदस्त वृद्धि हुई है और सभी सरकारों को सख्ती बरतना लाज़मी हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों समेत तमाम शिक्षा संस्थानों को बंद किए जाने की स्थिति में पहुंचा दिया है। कोरोना के घटते मामलों के बीच इन्हें खोला गया था।

अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फरवरी महीने से शिक्षण संस्थानों को खोलना शुरू किया था, लेकिन अब फिर से बंद करना पड़ गया है। जबकि कई राज्यों में स्कूल और बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।अब दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अगले आदेश तक नए सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बुलाएं। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाए।

ALSO READ -  सांसद कौशल किशोर के बेटे ने जारी किया वीडियो,कहा- हनीट्रैप के ज़रिये मुझे फसाया गया

Next Post

हरिद्वार कुम्भ में संतो ने की अपर मेलाधिकारी से मारपीट

Fri Apr 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp हरिद्वार : हरिद्वार के कुम्भ से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है, यहां बैरागी संतों ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह […]
Apar

You May Like

Breaking News

Translate »