#कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटनें से 6 की मौत- 13 घायल 

कानपुर : यूपी सड़क हादसों का गण सा बनता जा रहा है। अब दुखद खबर कानपुर देहात की है। आज मंगलवार को दिन में एक बेहद भीषण सड़क हादसा हुआ है। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक मुगल रोड के किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार हो जा रहीं तीन महिलाएं और अन्य 6 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके अलावा अन्य 13 लोग बहुत घायल हुए हैं। 
गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखराया से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। थाना घाटमपुर के बरनाव गांव निवासी रामखिलावन की पुत्री चन्दावती (14), अरविंद (25), रमेश (45), नर्वेश (18), राम खिलावन (55), साजन (9), अमर सिंह की पुत्री नीलम (17), पुत्र ध्रुव कुमार (13), सभाजीत (10), जगन्नाथ की पुत्री सोनी (15), मानसिंह उर्फ मुनिया की पत्नी पिंकी (45), पच्चो (18), हमीरपुर के कलौलीतीर गांव निवासी लालाराम (39), पत्नी रज्जन देवी (40), दीनदयाल की पत्नी सुमित्रा (60), श्रीकृष्ण की पत्नी शिवप्यारी (55), शिवलाल (70), थाना जलालपुर हमीरपुर के बदरा गांव निवासी गजराज की पत्नी विमला देवी, श्रीकांत की पत्नी राधा (42), पुत्री कोमल (9) व पुत्र सूरज (5) भोगनीपुर से ट्रक पर से आलू बीनने सिरसागंज जा रहे थे।

ALSO READ -  मुनीम से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे दस लाख : ग़ाज़ियाबाद 

You May Also Like