नई दिल्ली। जैसा की हम सभी जानतें हैं कि दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 69 दिनों से तीनों किसान आंदोलन करने में जुटे हैं. कृषि कानूनों को खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसे सभी विपक्षी नेता अपना समर्थन दे चुके हैं। वहीं समय-समय पर कुछ नेता किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इसमें शामिल होते रहते हैं।ख़बरों की माने तो इसी कड़ी में शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत मंगलवार दोपहर को एक बजे गाजीपुर पहुंचेंगे।
इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी।संजय राउत ने कहा, ‘किसान आंदोलन जिंदाबाद। मैं आज आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए दोपहर एक बजे गाजीपुर जाऊंगा। जय जवान, जय किसान।’ बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने संबोधित किया था। वहीं शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने यहां अफना प्रतिनिधि भेजा था।