केंद्रीय मंत्रीप्रहलाद सिंह पटेल ने अरविन्द केजरीवाल को झंडे के अपमान पर लिखा पत्र

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने चिठ्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने तिरंगें के अपमान पर अप्पति जताई है और शिकायत की है।
आपको बतादें कि प्रहलाद पटेल ने भेजी इस चिट्ठी में लिखा है की दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिरंगे झंडे को सजावट के सामान के रूप में इस्तेमाल किया साथ ही उसे इस तरह से लगाया कि सिर्फ उसका हरा रंग ही ज़ाहिर हो रहा था,जिससे राष्ट्रिय ध्वज का अपमान है।  केजरीवाल जब भी टीवी पर संबोधन के लिए आते हैं तो उनका ध्यान बेबस ही तिरंगे पर चला जाता है। क्योंकि वह उन्हें देश की गरिमा एवं संवैधानिक स्वरूप से भिन्न प्रतीत होता है। बीच में सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया लगता है जो भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा निर्दिष्ट भारतीय झंडा संहित में उल्लिखित भाग 1 के 1.3 में दिए गए मानकों का प्रयोग नहीं दिखाई देता है।

इस खत में केंद्रीय मंत्री ने ये भी शामिल किया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से जाने-अनजाने में ऐसे कृत्य की अपेक्षा नहीं करते हुए इस ओर आपका ध्यानाकर्षण चाहता हूं। बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच कोविड मैनेजमेंट, ऑक्सीजन की कमी, वैक्सीन की कमी को लेकर वाक युद्ध चल रहा है, ऐसे में तिरंगे को लेकर लिखा गया यह खत एक नए विवाद को सामने लेन वाला है। 

ALSO READ -  #मनसुख हिरेन मामला: एटीएस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Next Post

देश के पीएम की ओडीशा तबाही पर राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक 

Fri May 28 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp नई दिल्ली : गौरतलब है कि ताउते तूफ़ान के बाद अब यास तूफान ने ओडीशा और बंगाल में भारी तबाही हुई जिसके बाद आज […]
28 05 2021 Mamtamodimeeting 21684821

You May Like

Breaking News

Translate »