केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर पर साधा निशाना

download 3 7

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर पलटवार किया है। दरअसल, सिंह ने किसानों के पक्ष में केजरीवाल के अनशन को नाटक बताया था। इसी पर दिल्ली सीएम ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि आपने किसानों का आंदोलन क्यों बेच दिया है? केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं। दिल्ली के स्टेडीयम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूं। आपने तो अपने बेटे के ईडी केस माफ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?

07 12 2020 arvind kejrial meet kisan 21142935

इससे पहले, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल के अनशन को नाटक बताते हुए कहा था कि केजरी सरकार ने 23 नवंबर को कृषि कानूनों में से एक को बेशर्मी से अधिसूचित कर किसानों की पीठ में छुरा भोंका है और अब वे सोमवार को किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास पर बैठने की घोषणा कर नाटक कर रहे हैं।

ALSO READ -  श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर बसंतपंचमी को खुला
Translate »