क्या इस अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ ने वायरस निर्माण को दिए थे पैसे ? 

क्या इस अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ ने वायरस निर्माण को दिए थे पैसे ? 

पूरी दुनिया बीते वर्ष से कोरोना संक्रमण जैसे खतरनाक वायरस से जूझ रही है। करीब  डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है। करोड़ों लोग इसकी चपेट में आए, जबकि लाखों लोगों ने इससे जान गवाई है। गौरतलब है कि पहले भी और अब भी  चीन पर कोरोना वायरस को प्रयोगशाला में तैयार करने का आरोप है। इस बीच, अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ व राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी और मशहूर उद्योगपति बिल गेट्स पर वुहान लैब को पैसे देने के आरोप लगे हैं। 

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==


सूत्रों की ख़बरों के मुताबिक़ वॉशिंगटन पोस्ट को 866 पन्नों का ई-मेल मिला है , जिससे पता चलता है कि डॉ. एंथनी लगातार चीनी वैज्ञानिकों से संपर्क में थे और उन्होंने बिल गेट्स से भी वैक्सीन को लेकर बात की थी। डॉ. एंथनी पर पिछले महीने आरोप लगा था कि उन्होंने चीन के वुहान लैब को पैसे दिए थे और अब ईमेल लीक होने के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या डॉ. एंथनी फौसी भी इस साजिश में शामिल थे, क्या उन्हें कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ जानकारी थी ? क्या उन्होंने भी इस खतरनाक वायरस को बनाने के लिए चीनी प्रयोगशाला में पैसे दिए है।

ALSO READ -  पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट पैनल रिपोर्ट ने कहा कि, 29 में से 5 फोन में मिला मैलवेयर, लेकिन पेगासस का नामोनिशान नहीं-
Translate »
Scroll to Top