गाजीपुर बॉर्डर की कीलों को हटाकर दूसरी जगह लगानें की तैयारी में दिल्ली पुलिस 

ND: दिल्ली में किसान आंदोलन का आक्रोश कुछ बरपा की सरकार को कौशांबी की तरफ आने वाली सड़क पर गाजीपुर बॉर्डर परदो दिन पहले नुकीली किलों को लगाना पड़ा। जिसका विरोध और समर्थन अलग अलग लोगों द्वारा किया जा रहा है।आपको बतादें की आज इन सभी लगाई गई कीलों को सुबह दिल्ली पुलिस ने स्वयं हटा भी दिया है। हालांकि बाद में पुलिस ने सफाई दी कि ऐसे वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गाजीपुर बाॅर्डर से कीलें हटाई जा रही हैं। जबकि इन कीलों की जगह बदली जा रही है।

सूत्रों की मानें तो बॉर्डर पर तैयारियां पहले जैसी ही हैं।इससे पहले खबर थी की किसानों से मिलने के लिए 10 विपक्षी दलों के सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। लेकिन तारबंदी और बैरिकेडिंग के साथ लगी नुकीली कीलों से वह दिल्ली की सीमा से यूपी गेट तक नहीं पहुंच सके थेइस दौरान दिल्ली पुलिस सुबह कीलों को निकलवाती हुई नजर आई। करीब एक घंटे बिलाल नाम के कर्मचारी ने नुकीली कील को हटाने का काम शुरू किया। लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि ऐसा नहीं है और कीलों की जगह बदली जा रही है। 

ALSO READ -  बांग्लादेश के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मोंगला में भारतीय नौसेना के जहाजों ने की यात्रा-

Next Post

गाजीपुर बॉर्डर से विपक्षी सांसदों को पुलिस ने किया वापस, हरसिमरत कौर ने जताई नाराज़गी 

Thu Feb 4 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND: देश की राजधानी दिल्ली पिछले 71 दिनों से किसान आंदोलन से घिरी हुई है गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता ही जा […]
Download (26)

You May Like

Breaking News

Translate »