गाज़ा में इज़रायली हमलों के बाद 38000 से अधिक फिलिस्तीनियों का पलायन : यूएन

गाज़ा में इज़रायली हमलों के बाद 38000 से अधिक फिलिस्तीनियों का पलायन : यूएन

गाज़ा : इजरायल और फिलिस्तीन के मध्य चल रहे संघर्ष को आठ दिन हो चुके हैं, लेकिन दोनों की तरफ से अब तक हिंसा में कोई कमी नहीं आयी है. वहीं कल संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि दोनों तरफ से हो रहे हमलें तत्काल समाप्त होने चाहिए। साथ ही जानकारी भी दी कि गाजा में इजरायली हमले से अब तक 38000 फ्लिस्तीनी गाज़ा छोड़ चुके हैं जबकि 2,500 से अधिक लोग बमबारी के बाद बेघर हो गये है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों के अनुसार 41 शिक्षण संस्थाओं को भी नुकसान पहुंचा है. हमले के कारण गाजा की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो नई है. इसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति जैसे कार्यों में परेशानी हो रही है. हालाकि विश्व खाद्य कार्यक्रम ने गाजा के 51000 से अधिक लोगों के लिए आपातकालिन सहायता प्रदान करना शुरू कर दिया है. गाज़ा छोड़ चुके फ्लिस्तीनी नागरिकों ने मांग रखी संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित 48 स्कूलों में उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। वहीं नेतन्याहू ने एक बार फिर से कहा है कि इजरायल गाजा के आंतकी ठिकानों पर हमले जारी रखेगा।

ALSO READ -  इज़राइल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध विराम पर बनी सहमति
Translate »
Scroll to Top