गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं करा सकता…: बाबा रामदेव 

हरिद्वार:योगगुरु बाबा रामदेव विवादों में तब घिरे जब उन्होंने हाल ही में एलोपैथ को स्टूपिड साइंस बता डाला। योगगुरू तुरंत ही तबसे  चिकित्सकों के निशाने पर हैं। जिसके बाद चिकित्सक उनकी गिरफ्तारी की जाए ये मांग भी करने लगे। इस बयान को सभी के द्वारा कोरोना काल के मसीहा बनें डॉक्टरों का अपमान कहा जा रहा है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी की मांग पर बाबा का बयान बड़ा तीखा निकलकर आया जिसमें उन्होंने नाउम्मीद भाषा का प्रयोग कर कह दिया कि” किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है”। बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था।

जिसके जवाब में रामदेव ने यह बयान दे दिया है।इस दौरान उन्होंने आईएमए पर तंज कसते हुए कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। ये भी कह डाला कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव।इतना ही नहीं बल्कि देश के स्वस्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा रामदेव भी लिखा गया की वो ऐसी अप्पतिजनक टिप्पड़ियां न करें इससे चिकित्सकों का मनोबल टूटता है।  आपको बतादें कि बाबा रामदेव ने भी कहा कि अगर एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथिक चिकित्सकों को बीमार ही नहीं होना चाहिए।

ALSO READ -  इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के परिणाम-

Next Post

आईएमए ने 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का रामदेव पर जारी किया नोटिस

Wed May 26 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp देहरादून : बाबा रामदेव ने जो एलोपेथी मेडिसिन बयान दिया उससे मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं। एलोपैथी को लेकर 25 सवाल जारी किए जाने […]
Images (6)

You May Like

Breaking News

Translate »