चमोली आपदा में लगातार छानबीन जारी, 67 शव और बरामद

देहरादून । ग़ौरतलब है कि हाल ही में देवभूमि उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा आई। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीमें लगातार छान बीन में लगें हैं।  रैंणी और तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा की आई जल प्रलय आपदा के के बाद आज रविवार को भी लापता लोगों की खोजबीन और प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है। अब तक कुल 67 शव मिल चुके हैं। जिसमें कुल 34 की शिनाख्त हो चुकी है जबकि 137 लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

वहीं सुरंग से पानी निकालने से राहत बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। परिजन अपनों की तलाश में तपोवन में आपदा के दिन से डटे हुए हैं। अभी तक बड़ी संख्या में लोगों का सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस-प्रशासन का कहना है कि आखिरी व्यक्ति की खोज तक राहत कार्य जारी रहेगा। मलबा और मौसम के चलते कठिनाईयां आ रही हैं, फिर भी देवदूत बनकर जवान अपने अभियान को जारी रखे हैं।

ALSO READ -  निफ्टी में मामूली उछाल, शेयर बाज़ारों में हल्की  बढ़त 

You May Also Like