जेईई मेंस – मई की परीक्षा स्थगित , केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली : जेईई मेन- 2021 की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी है, उन्होंने ट्वीट कर ये बताया की करना की वर्तमान स्थिति और छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए मई महीने में होने वाली जेईई मेन की परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। और इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस भी जारी कर दिया है।


एनटीए ने बताया कि जेईई मेन 2021 के दो सत्रों फरवरी और मार्च की परीक्षा हो चुकी है । और अप्रैल में यह परीक्षा 27, 28 और 30 तारीख को होनी थी। लेकिन कोरोना चलते इसे स्थगित कर दिया गया था,साथ ही जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है । मई महीने में जेईई मेन की परीक्षा 24 से 28 मई 2021 तक होनी थी । फिलहाल मई महीने के एग्जाम केलिए पंजीकरण शुरू नहीं हुई थे। एनटीए ने बताया कि तारीखों की जानकारी हमारी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या और किसी भी जानकारी के लिए छात्र 011-40759000 पर कॉल करकेभी पता कर सकते हैं।

ALSO READ -  पुलित्जर पुरस्कार 2021 के 105वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा-

Next Post

पीएम और यूपी सीएम के क्षेत्रों में भी पंचायत चुनावों में भाजपा पीछे, सपा मार रही बाजी- जानिए पांच शहरों के नतीजे 

Tue May 4 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp जहाँ एक तरफ पश्चिम बंगाल में भाजपा पार्टी को हार देखने को मिली वहीँ दुसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी […]
Maya Akhilesh 415x246

You May Like

Breaking News

Translate »