जेएन टाटा की 182वीं जयंती पर जमशेदपुर पहुंचे रतन टाटा, अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा भावुक सन्देश

jrdcompanies secondary desktop 753x300 e1614781606549

जमशेदपुर: टाटा संस के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें वह टाटा संस के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा के साथ दिख रहे हैं यह तस्वीर उस वक्त की है, जब जेआरडी टाटा, टाटा संस के चेयरमैन हुआ करते थे और वह रतन टाटा को संस्थापक दिवस पर जमशेदपुर अपने साथ लेकर आए थे. यह तस्वीर शेयर कर रतन टाटा ने लिखा है कि वह क्षण मेरे लिए भावुक कर देने वाला है.

आपको बता दें कि टाटा स्टील व टाटा ग्रुप के संस्थापक जेएन टाटा की आज बुधवार को 182वीं जयंती मनायी गयी.इस साल संस्थापक दिवस में यह इत्तेफाक था कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस बार रतन टाटा को उसी तरह लेकर आए, जिस तरह जेआरडी टाटा उन्हें लेकर आए थे या यूं कह लें कि रतन टाटा चंद्रशेखरन को लेकर आए. इसी ट्वीट के नीचे रतन टाटा ने एक संदेश अपने सोशल मीडिया के फॉलोवर, उन्हें प्यार करने वालों को लिखा है

ALSO READ -  विजय माल्या पर फिर गिरी गाज,5600 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
Translate »