जैश-उल-हिंद ने बदला अपना कबूलनामा, कहा- मुकेश अंबानी नहीं हमारी लड़ाई नरेंद्र मोदी से

ग़ौरतलब है कि देश के जाने मानें उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी। हाल ही में आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी  पर आई ख़बरों की ,मानें तो लेकिन  संगठन ने इस बात से इनकार किया है और नई बात को कहा है।

आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद ने सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा है कि उसने मुकेश अंबानी को कभी कोई धमकी नहीं दी थी। संगठन ने कहा कि उसके नाम से जो पत्र वायरल हो रहा है, वो ग़लत है। जैश संगठन ने बताया है कि उसकी लड़ाई नरेंद्र मोदी से है ना कि अंबानी से। 
सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। लेकिन हम साफ करना चाहते हैं कि हमारे संगठन का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

ALSO READ -  भारतीय नौसेना की सर्वाधिक सुसज्जित इकाई #INAS310 "द कोबरा" की डायमंड जुबली आज-

You May Also Like