टीकाकरण का तीसरा फेज 1 अप्रैल से शुरू,45 साल या उसके ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण

download 15 3

भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी और विकराल रूप में सामने आया है। बीते दिन मंगलवार को कोरोना के 56,000 हजार नए मामले निकलकर आए। जबकि 271 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को मरीजों की संख्या 60 हजार के पार हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्त कदम उठाने को निर्देश दिया है। 

download 14 4

आपको बतादें कि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 46 जिलों अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक हुई है।  बैठक में कोरोना से जीतने का कदम उठाने को कहा गया है। खबर ये भी है कि पिछले एक महीने के भीतर कोरोना के 70 फीसदी मामले बढ़े हैं।  जिन जिलों में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, वहां पर दो सप्ताह के भीतर 45 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लग जानी चाहिए। साथ ही कोरोना के नियम को सख्ती से पालन करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।  पत्र में लिखा कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। ऐसे में 1 अप्रैल से 45 साल या उसके ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

ALSO READ -  उत्तराखंड सीएम के मंत्रिमंडल का गठन,मदन कौशिक बने प्रदेश अध्यक्ष-आज शाम 5 बजे सीएम शपथ ग्रहण करेंगें 
Translate »